#Uttarpradesh #Madhyapradesh #filmindustry
कोरोना काल के चलते हर क्षेत्र में हर प्रकार का कार्य थम गया था मगर अब जैसे ही आम जनजीवन सामान्य हो रहा है वैसे ही हर काम पटरी पर लौट रहा है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जब से यह ऐलान किया है कि बॉलीवुड के कलाकारों को उत्तर प्रदेश में काम करने को मिलेगा तब से फ़िल्म इंडस्टी ने अपना पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश के तरफ लगा दिया है आये दिन बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार योगी आदित्यनाथ से मिलने आ रहे हैं।और अब उत्तर प्रदेश में कई फिल्मों की शूटिंग भी होने लगी है।
इसी के चलते बुंदेलखंड के कलाकार भी अपने कैरियर को दिशा देने में लग गये है।
जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में राज मार्ग स्थित नटराज एअंस एकेडमी में शिक्षा को लेकर जागरूक करने वाला कार्यक्रम का आडिशन शुरू हो गया है।
Тэги:
#बुन्देलखण्ड #Yogi #CM_YOGI #PM #UP_News #UP_Latest_NEws #UP_Live_News #Pratinidhi_Manthan