संघर्षों से लड़ते हुए बीता बचपन और आज चला रहे हैं अपना सलून। मिलिए गीता प्रजापति और ओम सेन सेI गीता का बचपन गरीबी में बीता,जिसके बाद अपने आर्थिक हालात सुधारने के लिए उन्होंने खाना बनाने का काम शुरू कियाI तभी उन्हें ब्यूटी सलून में स्टाफ के लिए खाना बनाने का काम मिलाI जहां वह ओम सेन से मिली। उन्होंने गीता को पार्लर का काम सिखाया,और अपनी लगातार मेहनत से गीता कुछ ही सालों में ओम की बिजनेस पार्टनर बन गईI दोनों ने मिलकर 2015 में अपना सलून ओम सेन मेकअप स्टूडियो शुरू किया।जो आज एक जाना पहचाना नाम बन चुका हैंI उन्होंने 2019 में आइफा अवार्ड्स,मुंबई फैशन वीक जैसे कई फेमस इवेंट्स व फिल्मी सितारों के साथ काम किया हैI आज ओम और गीता कई हुनरमंद स्टूडेंट्स को फ्री में ट्रेनिंग दे कर आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं. आगे चलकर वह उदयपुर,जयपुर और कोटा में भी अपनी फ्रैंचाइज़ी शुरू करने वाले हैंI
The Savage Humans सलाम करता है गीता प्रजापती और ओम सेन को जिन्होंने जीवन भर संघर्ष किया और मेहनत के दम पर आज अपना सफल बिजनेस खड़ा करने में कामयाब हुए.
Тэги:
##thesavagehumans_#inpiringstories_#enterpreneur_#motivational_#amazingpeople_#shorts_#youtubeshorts