महाभारत के धृतराष्ट्र यानी तारकेश चौहान अब अपना जीवन यापन Adult Film से कर रहे है।

महाभारत के धृतराष्ट्र यानी तारकेश चौहान अब अपना जीवन यापन Adult Film से कर रहे है।

Alert News Hindi

55 лет назад

928 Просмотров

रामानंद सागर के पॉपुलर टीवी सीरियल श्री कृष्ण में कई ऐसे कलाकर रहे, जिन्हें लोग आज उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार के नाम से जानते हैं। जहां कुछ कलाकारों को इस शो से स्टारडम मिला,वहीं कुछ एक समय के बाद गुमनाम हो गए।
लेकिन कई ऐसे कलाकार भी हैं जो अपना गुजारा करने के लिए एडल्ट फिल्मों में काम करने को मजबूर हो गए। इन्हीं में से एक हैं एक्टर तारकेश चौहान उन्होंने श्री कृष्णा में महाभारत वाले सेगमेंट में धृतराष्ट्र का किरदार निभाया था। इन्होंने बी.आर चोपड़ा की महाभारत में भी काम किया। लेकिन आज एक्टर की स्थिति बहुत दयनीय है। चलिए आपको बताते हैं तारकेश चौहान के बारे में।

Tarakesh Chauhan ने धृतराष्ट्र बनकर जीता था दिल

तारकेश चौहान जब धृतराष्ट्र के रोल में नजर आए तो हर किसी के दिल पर छा गए थे। नेत्रहीन धृतराष्ट्र के किरदार में तारकेश ने अपनी प्रतिभा से जान भर दी थी। वह रोते तो दर्शक भी रोते थे। धृतराष्ट्र का किरदार निभाकर तारकेश घर-घर फेमस हो गए। इस किरदार ने उन्हें सफलता का स्वाद चखने को दिया,जो उन्हें किरयर में फिर कभी चखने को नहीं मिला। आज लोग तारकेश चौहान का नाम भले ही न जानते हों पर चेहरा देखकर जरूर पहचान जाते हैं कि ये तो वहीं धृतराष्ट्र हैं। तारकेश चौहान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआता 70-80 के दशक में की थी। उन्होंने टीवी शो तुम्हारे सहारे से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सरियल किए और महाभारत में वह पांडु के रोल में भी नजर आए।

एडल्ट वेब सीरीज में निभाते हैं ससुर का रोल

तारकेश चौहान को अब एडल्ट वेबसीरीज में देखा जाता है। वह अपनी लगभग हर वेब सीरीज में बाबूजी यानी ससुरजी के रोल में नजर आते हैं और अपनी बहुओं से खूब सेवा करवाते हैं। हर वेब सीरीज में तारकेश चौहान के खूब इंटीमेट सीन्स देखने को मिलेंगे। तारकेश चौहान ने जिन वेब सीरीज में काम किया है,उनमें उल्लू ऐप की केयर टेकर से लेकर पलंग तोड़ सिसकियां, पलंग तोड़ सिसकियां सीजन 2 और सीजन 3 और रसीली जैसे नाम शामिल हैं।

बालिका वधु में भी नजर आए थे धृतराष्ट्र Tarakesh Chauhan

धृतराष्ट्र यानी तारकेश चौहान ने बालिका वधू, तेनाली राम, दुर्गा और ये है आशिकी जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। वह बी.आर चोपड़ा के सीरियल महाभारत और रामानंद सागर के अलिफ लैला में भी नजर आए थे। तारकेश चौहान फेसबुक पर काफी एक्टिव हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है। इस पर वह अक्सर अपने ऑडिशन के वीडियो शेयर करते रहते हैं।

Тэги:

#tarkesh_chauhan_series #atrangii_show #shaukeen_saheb #dangal_tv_best_tv_show #kumar_hegde_transformation_life_journey #hindi_show #dangal_tv_series_full_episodes #adult_web_series #psychological_thriller #mobile_mein_sex_kaise_ho_hai #shemaroo #luke_evans #parshuram #latest_show #hara_sindoor #harasindoor #ullu_webshow #streaming_now #justin_theroux #latest_webs_show #web_series_hindi #official_trailer #dangal_tv_channel #sasur_ka_shikanja #ananth_kumar_hegde
Ссылки и html тэги не поддерживаются


Комментарии: